September 16, 2025

किशनगंज में जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई समेत होमगार्ड के तीन जवान घायल

किशनगंज । जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र की झाला पंचायत के अररिया-टेढ़ागाछ मार्ग पर कलियागंज-टेढ़ागाछ सीमा के पास जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया।

इसमें होमगार्ड के तीन जवान समेत एएसआई दिनेश कुमार घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने टेढ़ागाछ थाना व सीओ टेढ़ागाछ को आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर जांच करने पुलिस पहुंची जिसका नेतृत्व एसआई दिनेश कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान दोनों पक्षों को थाना आकर मामले को सुलझाने की बात एएसआई ने की।

इसी बीच एक पक्ष ने पुलिस टीम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी। हमले की जानकारी चालक ने वरीय अधिकारियों दी।

सूचना मिलते ही किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। एसडीपीओ ने स्थिति का जायजा लिया व स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।

पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक को जब्त किया है। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि 10 नामजद आरोपित और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

You may have missed