मुंगेर में शराब माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी समेत छह पुलिस के जवान घायल

मुंगेर । असरगंज थाना के विक्रमपुर फुसना मोहल्ले में शराब माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया गया। इसमें डीएसपी समेत छह पुलिस के जवान घायल हो गए। डीएसपी के बॉडीगार्ड को घायल किया गया है। उसे सिलीगुड़ी रेफर किया गया है। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब व हथियार बरामद किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल छापेमारी कर रही है।

असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के फुसना गांव में रविवार की रात पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मकवा पंचायत के फुसना गांव में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की। शराब बरामद करने के बाद पुलिस असरगंज थाने लौट आई। किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इसके बाद पुलिस की टीम तारापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में फिर से शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए फुसना गांव गई तभी पुलिस टीम को दोबारा गांव पंहुचते ही शराब तस्करों के इशारे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। भीड़ की ओर से कट्टे से फायरिंग भी की गई।
मुंगेर एसपी जगुनाथ रेडी ने कहा कि असरगंज थाना क्षेत्र की मकवा पंचायत के फुसना गांव में पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी की और शराब बरामद कर थाने लौट आई। लेकिन शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बाद में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई जिसके बाद हमला किया गया। दोषियों को चिह्नित कर कारवाई की जाएगी।