December 5, 2025

विपक्षी महाबैठक को लेकर सियासी हुआ पटना का माहौल, सड़कों पर केजरीवाल और अखिलेश के समर्थन में लगे बैनर-पोस्टर

पटना। राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकजुटता को लेकर होने वाली बड़ी बैठक की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के तमिलनाडु दौरे के बीच राजधानी पटना की सड़कों पर बैठक से जुड़े पोस्टर्स लगने लगे हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से आयकर गोलबंर पर सीएम केजरीवाल के स्वागत को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही एक से दो दिनों के भीतर पूरी राजधानी विपक्षी दलों के पोस्टर्स से पट जाएगी। 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत करीब 18 दलों के शीर्ष नेता शामिल हो रहे हैं। बड़े नेताओं के पटना आगमन को लेकर विभिन्न दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बड़ी बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा के शामिल होने का दावा किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच रहे हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई ने सीएम केजरीवाल के स्वागत में तैयारियां शुरू कर दी है हैं। पटना के आयकर गोलबंर पर जोनल प्रभारी आर एन सिंह की तरफ से पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की तस्वीर के साथ पार्टी के अन्य नेताओं की तस्वीरें लगाई गई है। वही आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर भी विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कई पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर बीजेपी नेताओं के कार्टून बने हैं और लिखा गया है।

You may have missed