पटना में एटीएम से छेड़छाड़ करने वाला गैंग सक्रिय, मशीन में डिवाइस लगाकर करते हैं ठगी
पटना। राजधानी पटना के तमाम इलाकों में साइबर क्राइम का मामला काफी बढ़ चुका है। एक तरफ जहां सरकार ने तमाम जिलों में साइबर थाने की नियुक्ति की है और उसे चालू भी किया है। वहीं, साइबर क्राइम के आतंक का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना से सटे नौबतपुर इलाके में इन दिनों साइबर गैंग का आतंक काफी बढ़ चुका है। गैंग के लोग बड़े आराम से एटीएम मशीन में घुसकर एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करता है और अपना डिवाइस लगा कर निकल जाता है। लोग इसी चुंगल में फंस जाते हैं, जब नौबतपुर थाने की पुलिस को एक वीडियो एक बैंक के अधिकारियों के द्वारा मिला तो बैंक के अधिकारी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के होश उड़ चुके थे। कुछ दिन पहले नौबतपुर बाजार के पीएनबी एटीएम से एक व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड जैसी घटना हुई। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी कड़ी में जब पुलिस एटीएम की जांच की और बैंक के तरफ से सीसीटीवी फुटेज मिली, तो पुलिस के भी होश उड़ गए। जहां घटना से कुछ देर पूर्व में दो युवक बड़े आराम से एटीएम मशीन में आते हैं और एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हैं। साफ तौर पर वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो युवक निडर होकर एटीएम मशीन के अंदर घुसते हैं और अपना काम करके निकल जाते हैं। जिसके बाद बैंक के तरफ से भी थाने में लिखित शिकायत की गई। मशीन के साथ छेड़छाड़ किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले पर फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर थानाक्षेत्र के एक एटीएम के अंदर एक्सटर्नल डिवाइस लगाने की कोशिश की जा रही है। जिसकी सूचना मिली है और बैंक के अधिकारियों के द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई है। जांच के क्रम में पता चला है कि एटीएम से एक व्यक्ति के साथ साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है। इसकी भी जांच की जा रही है।


