October 30, 2025

कैमूर में एटीएम में कैश डालने के समय अपराधियों ने 14 लाख लूटे, गार्ड को मारी गोली

कैमूर। बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी एक के बाद एक बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। इस कड़ी में कैमूर में बदमाशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश डालने के दौरान अपराधियों ने 14 लाख रुपये लूट लिये और गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। भभुआ थाना क्षेत्र के पूरब पोखरा में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश डालने के दौरान तीन की संख्या में आए बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पहले कैश वैन के कर्मियों के आंख में मिर्च पाउडर डाला फिर गार्ड को गोली मार दी। गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वही बदमाशों ने एटीएम में कैश डालने के दौरान 14 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। भागने के दौरान दो गार्ड के बंदूक भी साथ ले गये। घटना की सूचना मिलते ही मैौके पर पहुंचे कैमूर एसपी ने मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान लूटे गये दोनों गार्ड के राइफल को बरामद किया गया। पूरे इलाके में छानबीन जारी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी है।

You may have missed