BIHAR : मोकामा-बाढ़ से पटना की दूरी तय करना होगा आसान, फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से जारी

बाढ़। पटना के लोगों को 473 करोड़ की लागत से मोकामा-बख्तियारपुर के बीच बन रहे फोरलेन का एक और सौगात मिलने वाला है। इस फोरलेन के निर्माण के बाद मोकामा-बाढ़ के लोगों को बख्तियारपुर और पटना जाने में समय की काफी बचत होगी, साथ ही जाम से भी निजात मिलेगा।
विदित हो कि पटना से बख्तियारपुर तक फोरलेन निर्माण का कार्य काफी पहले हो चुका है, जिस पर अब तेज गति से गाड़ियां दौड़ रही हैं, परंतु वह बख्तियारपुर तक ही सीमित था। अब बख्तियारपुर से मोकामा तक 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क का विस्तारीकरण किया गया है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस सड़क के निर्माण होने से लोग कम समय में मोकामा-बाढ़ से पटना की दूरी तय करना आसान हो जाएगा। बताते चलें उक्त फोरलेन सड़क बेढना-बिहारी बिगहा-सरहन टाल होते हुए मोकामा बाईपास में जाकर मिलेगी। अधिकारी बताते हैं कि इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है।

रेलवे लाइन के ऊपर टू-लेन ओवरब्रिज बन जाने से मिलेगा जाम से निजात
बाढ़। बाढ़ में बाजार समिति और सिकंदरपुर के बीच बन रहे टू-लेन ओवरब्रिज के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद बाढ़वासियों सहित अन्य दूर-दराज से आने-जाने वाले यात्रियों को भी जाम से अब निजात मिल सकेगा।
बेढना के फोरलेन के पास से टू-लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका 80% कार्य पूरा हो चुका है। यह सड़क अगवानपुर, सिकंदरपुर, जमुनीचक और बाजार समिति होते हुए गुलाब बाग एनएच से जुड़ेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि टू-लेन ओवरब्रिज के बन जाने से बाढ़ के लोगों को बख्तियारपुर और पटना जाने के लिए काफी सुविधा होगी। फिलहाल बाढ़ के लोगों को बाढ़ से पटना तक की दूरी तय करने में जाम के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ओवरब्रिज और सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को इस तरह की परेशानियों से राहत मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि आगामी 2 से 3 महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। यह ब्रिज नगर और गांव को जोड़ने का कार्य करेगी। फिलहाल लोग रेलवे लाइन पार कर आते जाते हैं तथा रेलवे क्रासिंग बंद रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ओवरब्रिज और सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाने से इन सब समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।

You may have missed