सासाराम में अश्विनी चौबे का मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला, बोले- नीतीश के पास जहरीले दांत, किसी को भी काट सकते है

सासाराम/पटना। बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुआवजे के एलान के बावजूद बीजेपी के नेता सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। सासाराम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार में शराब से हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार की सरकार शराब माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दबाव में मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा तो की लेकिन उसमें शर्तें लगाकर अपनी नीयत का परिचय दे दिया। अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देती है। ऐसे में इस सरकार के रहते शराबबंदी कभी सफल नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज सभी शराब माफिया सरकार में बने हुए हैं और गली-गली शराब बेची जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम के संवेदनहीनता के कारण ही बिहार में लोग शराब पीकर मर रहे हैं। नीतीश कुमार पूरी तरह से अविश्वसनीय और संवेदनहीन हो गये है। भारतीय जनता पार्टी के दबाव के बाद शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा तो किया लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर अपनी नियत का परिचय दे दिया हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार जहरीला दांत लेकर घूम रहे हैं और वे किसी को भी काट सकते हैं।

About Post Author

You may have missed