पटना हाई कोर्ट से JDU नेता गोपाल मंडल के बेटे आशीष जेल से बड़ी, भूमि विवाद में की थी गोलीबारी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के बिग डैडी होटल परिसर में 12 दिसंबर को हुई गोलीबारी मामले में जेल में बंद गोपालपुर के JDU विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल उर्फ टिंकू को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। दस्तावेजी कवायद पूरी होने के बाद उसे जेल से मुक्ति मिल सकेगी। वही विशेष केंद्रीय कारा में बंद विधायक पुत्र पर भूमि विवाद में जानलेवा हमले करने के आरोप में बरारी थाने में प्रॉपर्टी डीलर लाल बहादुर सिंह ने केस दर्ज करवाया था। पूरे मामले में विधायक गोपाल मंडल, उनके बेटे आशीष के अलावा उनके रिश्तेदार दिलीप मंडल, करीबी धनंजय यादव, संजीव सिंह और बिग डैडी होटल के चार-पांच कर्मचारियों को आरोपित बनाया गया है।
भूमि विवाद में हुई थी गोलीबारी
बता दे की बरारी थानाक्षेत्र के छोटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुसहरी के पास स्थित विधायक पुत्र आशीष के बिग डैडी परिसर में भूमि विवाद को लेकर 12 दिसंबर 2022 को जानलेवा हमला और गोलीबारी हुई थी। जिस दौरान प्रापर्टी डीलर और पशुपालक लालबहादुर सिंह उर्फ लड्डू शास्त्री, उनकी पत्नी माधुरी प्रसाद, रवि यादव उर्फ शरद और तापस यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। वही यह हमला जमीन पर नवनिर्मित चारदीवारी को तोड़ने के बाद हुआ था। दीवार तोड़ने के विरोध में विधायक पुत्र समेत अन्य लोगों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की थी। ऐसा आरोप लगाया गया था। हमले में निशाने पर लाल बहादुर थे। उनके आगे आए रवि यादव उर्फ शरद को गोली लगी थी। गोली का छर्रा शास्त्री और तापस को भी लगा था। हमले में शास्त्री की पत्नी माधुरी प्रसाद के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई थी। शास्त्री भी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। उन्हें भी गोली का छर्रा लगा था। बता दें कि JDU विधायक के पुत्र क्रिसमस डे पर बिग डैडी होटल परिसर में लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था की जिस तरह हमारे पिता विधायक गोपाल मंडल किसी से डरते नहीं, मैं उनका बेटा आशीष मंडल, मैं भी किसी से नहीं डरता हूं। दरअसल, ये बात आशीष मंडल ने महापौर चुनाव में बतौर प्रत्याशी अपनी मां सबिता देवी के प्रचार में लोगों को संबोधित करते हुए कही थी। गोलीबारी का वीडियो इंटरनेट पर खूब वारयल हुआ था। इसके बाद पुलिस के द्वारा छानबीन और छापेमारी की दावा किया गया है। वहीं आरोपी की ओर से होटल परिसर में किसी से न डरने की धमकी भी दी गई थी।

About Post Author

You may have missed