बिहार के लाल अनिल यूएई में अनोखे अंदाज में मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

* आबुधाबी में भारतीय दूतावास में लगेगी कलाकारों की प्रदर्शनी
* बिहार के अलावा देश-विदेश के कलाकारों मिलेगा मौका


पटना। बिहार के बेगूसराय के रहने वाले अनिल केजरीवाल की संस्था आर्ट्सक्राफ्ट की ओर से दुबई में अनोखे अंदाज में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। यूएई में भारतीय दूतावास के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। इसमें बिहार के अलावा देश-विदेश के कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम के तहत तीन तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। पहली प्रतियोगिता इंटर स्कूल पेंटिंग, दूसरी प्रतियोगिता चार थीमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और तीसरी प्रतियोगिता भारत और आबुधाबी के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा। प्रतियोगिता की चुनिंदा कलाकृतियों को आबुधाबी स्थित भारतीय दूतावास में प्रदर्शित किया जाएगा।


केजरीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पहली प्रतियोगिता इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। आबुधाबी के ड्युनेस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के 50 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 25 चुनिंदा कलाकृतियों को निर्णायक मंडल द्वारा चुनकर आबुधाबी स्थित भारतीय दूतावास में 13 से 15 अगस्त तक प्रदर्शित किया जाएगा। कलाकृतियों को जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गयी है। 20 से 25 जुलाई तक आॅनलाइन वोटिंग होगी। आॅनलाइन वोटिंग और निर्णायक मंडल के वोटों के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा और इसकी घोषणा 30 जुलाई को की जाएगी। बेहतरीन कलाकृति को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नगद ईनाम दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed