सोफा-दीवान पॉलिश करने वाला कारीगर तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों में अनहोनी की आशंका

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के इसोपुर अधपा मोहल्ला निवासी लल्लू मिस्त्री का 25 वर्षीय पुत्र मो एहसान बीते 12 जुलाई से रहस्यमय ढंग से लापता है। एहसान सोफा और दीवान की पॉलिशिंग का कारीगर है। परिजनों के अनुसार वह सुबह 5 बजे बाल कटवाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है। उसने चेक शर्ट और ब्लू पैंट पहन रखा था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने हर संभावित जगह तलाश की, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई खबर नहीं मिली। अब 15 जुलाई हो चुका है, लेकिन तीन दिनों से बेटे की कोई खबर नहीं है। परिजन लगातार थाने का चक्कर काट रहे हैं। घर में कोहराम मचा है। परिवार को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि युवक को जल्द से जल्द बरामद किया जाए। वहीं मोहल्ले में तनाव का माहौल है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग क्यों नहीं मिला है। स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

You may have missed