नवादा में नशे में धुत युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराबियों ने कहा- बिकता है, तभी तो पीते हैं

नवादा। बिहार में शराबबंदी की पोल लगातार खुल रही है। वही एक तरफ छपरा में जहरीली शराब पीने से 4 दिनों में 72 लोगों ने जान गवां दी। वहीं इसी क्रम में नवादा में दो शराबियों की गिरफ्तारी और उनके कहने का अंदाज पुलिस शराबबंदी को लेकर सख्ती की कहानी कहती नजर आई। वही दोनों शराबियों ने हंसते हुए कहा की इंग्लिश दारू नहीं, हिदी दारू महुआ 100 रुपये में खरीदकर पी है। शराब बिक रहा है तभी तो पी रहे हैं। वही आगे शराबियों ने कहा की पुलिस शराब बेचने वालों को नहीं पकड़ी पा रही है और पीने वालों को पकड़ पीठ थपथपा रही है। वही उन्होंने यहां तक कह डाला कि जहां चाहिएगा, शराब मिल जाएगी और मिल रही है। गाड़ी में शराबियों के साथ बैठी पुलिस भी उनकी बात सुन हंसती रही। बता दे की नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात शहर के मिर्जापुर से शराब के नशे में दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक शराब के नशे में धुत थे। वही युवकों की मेडिकल जांच के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया।

जहां उन्होंने पुलिस के सामने ही शराबबंदी की पोल खोल दी। वहीं उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि जिलें के मिर्जापुर में काफी शराब बिक्री की जाती है। इसको लेकर उत्पाद विभाग द्वारा हफ्ता में 3 दिन छापेमारी की जाती है। हम लोगों द्वारा लगातार करवाई की जा रही है। वही इधर बिहार में छपरा में जहरीली शराब के मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। चौथे दिन शनिवार को भी सुबह-सुबह 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस शुरू हुए मौत का आंकड़ा मशरख, मढ़ौरा, तरैया, अमनौर सहित बनियापुर से भी सामने आने लगा है। अभी तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। छपरा सदर अस्पताल सहित निजी क्लिनिक में लोगों का इलाज जारी है।

About Post Author

You may have missed