December 3, 2025

पटना में कुख्यात शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर से करता था धंधा, पूरे शहर में था नेटवर्क

पटना। राजधानी पटना में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल के जलपुरा गांव का है, जहां से पटना पुलिस ने एक कुख्यात शराब तस्कर नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देर रात की गई, जिसमें उसके घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, नकदी और एक कार बरामद की गई।
घर में बनवाया था तहखाना, दो साल से कर रहा था कारोबार
पुलिस की छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि नवनीत ने अपने घर में एक गुप्त तहखाना बनवाया था, जिसमें ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। नवनीत पिछले दो वर्षों से अपने ही घर से शराब का अवैध धंधा चला रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि दिन-रात उसके घर के बाहर शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती थी। स्थानीय लोगों को पहले से शक था, लेकिन पुलिस के हाथ अब जाकर सफलता लगी है।
नकद, शराब और कार जब्त, नेटवर्क की जांच जारी
छापेमारी में पुलिस ने नवनीत के घर से दो लाख सात हजार रुपये नकद और एक कार जब्त की है। कार की तलाशी लेने पर उसमें भी शराब की कई बोतलें मिलीं। पुलिस अब नवनीत के मोबाइल की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि नवनीत का नेटवर्क उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैला हुआ है। जब्त शराब की बोतलें भी इन्हीं राज्यों की बताई जा रही हैं।
पिता की मौत के बाद शुरू किया धंधा, बनाई लाखों की संपत्ति
नवनीत के पिता कमलेश सिंह एक किसान थे, जिनकी मृत्यु के बाद नवनीत ने बालू और शराब के अवैध कारोबार में कदम रखा। बालू घाट पर भी वह सक्रिय रूप से कारोबार करता था। दो साल के अंदर उसने इस अवैध धंधे से लाखों की संपत्ति इकट्ठा कर ली। अब पुलिस उसकी पूरी संपत्ति की जांच कर रही है कि इस दौरान किन-किन स्रोतों से आय हुई और उसने कहां-कहां निवेश किया।
शराब विवाद में गोलीबारी की घटना से जुड़ा है मामला
इस गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले जलपुरा गांव में शराब से जुड़े विवाद में एक युवक उज्जवल कुमार को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी थी। उज्जवल ने उनसे सिर्फ इतना पूछा था कि रात में कहां जा रहे हो। इसी बात पर बहस हुई और गोलीबारी तक बात पहुंच गई। उज्जवल इस समय पटना एम्स में इलाजरत है। पुलिस इस वारदात को भी नवनीत के नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। फिलहाल पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

You may have missed