पटना में एटीएस जवान की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग सहित एक गिरफ्तार
पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने ATS के जवान को गोली मारने के मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर हत्या, शराब की तस्करी, जमीन कब्ज समेत कई मामले दर्ज हैं। वही इस मामले का खुलासा सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले परसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 अपराधी ई-रिक्शा सवार से लूटपाट कर रहे थे। वही इस दौरान वहां से गुजर से ATS जवान रवि कुमार सोनार ने अपराधियों को देख लिया। पकड़ने के दौरान बदमाशों ने जवान के पेट में गोली मार दी थी। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बता दे की बदमाश धीरज कुमार दीदारगंज का रहने वाला है। एक माह पूर्व भी पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन छापेमारी के दौरान वो भाग निकला था। धीरज पर शराब, गांजा की तस्करी, हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। वही गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जमीन कब्जा करने के लिए लाइसेंसी हथियार को किराए पर लेता था। जांच पूरी होने के बाद ऐसे लोगों के हथियार का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। वही इस कांड में एक नाबालिग की भी संलिप्तता है।