December 7, 2025

मोतिहारी में प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन

  • शारीरिक संबंध बनाने के बाद खेत में प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, लड़की बना रही थी शादी का दबाव
  • 7 सितंबर को गायब हुई थी प्रेमिका, 9 सितंबर को मिला था शव

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। प्रेमी ने प्रेमिका से पहले अवैध संबंध बनाया फिर शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका की हत्या कर दी। मामला पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है। प्रेमिका घर से 7 सितंबर को गायब हुई थी जिसका शव दो दिनों के बाद 9 तारीख को घर से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। उसे चाकूओं से गोदकर मारा गया था। प्रेमिका प्रेमी के बहन की ननद थी। बहन के घर आने के दौरान दोनों में प्यार हुआ और फिर अवैध संबंध बनाने का कार्य शुरु हुआ। अवैध संबंध के दौरान प्रेमिका प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिस कारण प्रेमी कोटवा थाना के अहिरौलिया गांव निवासी राहूल कुमार राम ने प्रेमिका बीणा कुमारी को बहला फुसला कर घर से एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपने साथी सोनू के साथ मिलकर चाकू गोदकर हत्या कर दिया।

हत्या करने के बाद बीणा के शव को लावारिश हालत में छोडकर दोनों फरार हो गये थे। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच किया। जिसके लिए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। एफएसएल की टीम से जांच करायी गयी। तब जाकर पुलिस अपराधी तक पहूंची। पुलिस ने मृतका के भाई के साले को दबोचा,जिसने अपरना अपराध स्वीकार कर लियाहै। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को और हत्या करने के दौरान खून के धब्बे लगे जिन्स पैन्ट को बरामद किया है।

You may have missed