September 12, 2025

आरा सिविल कोर्ट से दो कारतूस के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

आरा। आरा सिविल कोर्ट के गेट पर चेकिंग के दौरान एक बुजुर्ग के थैले से पुलिस ने 2 राइफल की गोलियां बरामद की है। गोलियां मिलते ही कोर्ट में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद टाउन थाने की पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। घटना आरा कोर्ट के गेट नंबर 2 की है। बताया जाता है कि बुजुर्ग साधु के भेष में कोर्ट के भीतर प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षाकर्मियों ने इसके थैले से 2 जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने पर बुजुर्ग ने थैले में रखी गोलियां उसकी होने से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया। फिलहाल नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार बुजुर्ग से पूछताछ में जुटी है।उसके बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि  नगर थाना पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

You may have missed