बिहार के सरकारी कर्मचारियों के खाते में आज से जानी शुरू होगी अप्रैल की सैलरी, ईद के मद्देनजर आदेश जारी

पटना। बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें इस महीने की सैलरी आज से खाते में मिलना शुरू हो जाएगी। राज्य कर्मियों के खाते में अप्रैल महीने की सैलरी आज से आनी शुरू हो जाएगी। नीतीश सरकार ने पिछले ही दिनों यह आदेश जारी किया था कि ईद के मद्देनजर रखते हुए अप्रैल महीने की सैलरी पहले दी जाएगी। इसको लेकर वित्त विभाग के तरफ से निर्देश जारी किया गया है। वित्त विभाग के सचिव (संसाधन) लोकेश कुमार सिंह ने राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधानसभा और परिषद के सचिव, पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक,सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कोषागार पदाधिकारी को सोमवार को निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के वैसे अराजपत्रित और राजपत्रित कर्मी जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है, को संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन भुगतान किया जाता है। लेकिन, सरकार ने ईद को देखते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन भुगतान 18 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है। नीतीश सरकार सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान 1 घंटे पहले ड्यूटी खत्म करने की छूट भी देती है।

You may have missed