पटना में बड़ी वारदात-अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को मारी गोली,पुलिस जुटी जांच में
पटना।प्रदेश सरकार के सुशासन के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ अपराधियों ने पटना में सरेआम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पर जानलेवा हमला किया है।अपराधियों ने इंजीनियर को गोली मार दिया घायल इंजीनियर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जख्मी अभियंता का नाम अमीरूल्ला अंसारी है। अपराधियों ने अभियंता के जांघ पर गोली मारी है।गंभीर हालत में इंजीनियर को पटना के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर अमीरूल्ला अंसारी इनोवा गाड़ी BRO-2PA-2111 से कहीं जा रहे थे। अनिसाबाद गोलंबर के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। वारदात बुधवार के देर शाम के बाद की है।जैसे ही इस वारदात की जानकारी पटना पुलिस को हुई, उसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी।घटना के बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस सबसे पहले वारदात स्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम इस वारदात की जांच में जुट गई है। वारदात के पीछे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

