शिक्षा मंत्री बोले- बिहार में शिक्षकों का नियोजन जल्द होगा पूरा, निर्वाचन आयोग से मांगी है इजाजत
file photo
पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से नियोजन की बची हुई प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने की इजाजत मांगी है। बता दें पूरे बिहार में मुखिया, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक नियोजन में यही पंचायती राज संस्थाएं नियोजन प्राधिकार का कार्य करती हैं। अभी चल रहे निर्वाचन के क्रम में आदर्श आचार संहिता भी लागू है।
मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण अभी नियोजन की प्रक्रिया बाधित हुई है। आयोग से अभी तक अनुमित नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। अभी छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया चल रही है, जिसे इजाजत मिलते ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मंत्री ने सभी वर्तमान एवं संभावित अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस स्थिति को ध्याम में रखें और अनावश्यक किसी भ्रम का शिकार बनने से बचें।


