December 5, 2025

बिहार पुलिस में 21 हजार 391 पदों के आवेदन शुरू : 20 जुलाई करें ऑनलाइन अप्लाई, फिजिकल टेस्ट से बनेगी फाइनल मेरिट

पटना। बिहार पुलिस में बंपर बहाली हो रही है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन मौका है। बिहार पुलिस में 21 हजार 391 पदों पर भर्ती के लिए सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड आफ कॉन्स्टेबल ने 20 जून से आवेदन शुरू हो गये हैं। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों और अन्य इकाइयों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सीएसबीसी अध्यक्ष एसके सिंघल ने बताया कि सभी इकाइयों की रिक्तियों के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक अपलोड कर दिया गया है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2023 है। उम्मीदवारों का इंटर पास होना अनिवार्य है। कॉन्स्टेबल पद पर इच्छित इकाइयों के लिए प्राथमिकता देने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। परीक्षा लिखित और शारीरिक दो चरणों में होगी। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
फिजिकल टेस्ट के आधार पर बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर रिक्तियों के कोटिवार पांच गुणा अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा। अंतिम मेधा सूची शरीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर बनाई जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 से 27 वर्ष जबकि एससी-एसटी के लिए 18 से 30 वर्ष उम्र सीमा होगी।
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का पैटर्न
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा अथवा उसके समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), विज्ञान ( भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) और सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे ।

You may have missed