January 30, 2026

तुष्टीकरण देश के लिए हानिकारक, राजद विधायक द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए बयान पर भाजपा का पलटवार

पटना। एक तरफ पूरा देश अयोध्या में राम भगवान के आगमन को लेकर ख़ुशी मना रहा है तो वही बिहार की सियासत में राम मंदिर को लेकर विवादास्पद बयान देने का सिलसिला चल पड़ा है। एक दो नहीं बल्कि राजद के कई नेता लगातार मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, राजद विधायक फतेह बहादुर, अजय यादव व महिला मंत्री अनिता देवी ने भी विवादित टिप्पणी की है। वहीं, इसको लेकर भाजपा हमलावर है। पटना पहुंचे भाजपा नेता नित्यानंद राय ने जमकर सभी को कोसा है। पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मंदिर भारत के सांस्कृतिक उत्थान का रास्ता है। यह संस्कार व मर्यादा का रास्ता है। पता नहीं क्यों इस घमंडिया गठबंधन के लोगों के मन में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इतनी नफरत है। नित्यनंद राय ने आगे कहा कि RJD के नेता जो बोल रहे हैं यह मुखौटा है। पीछे तो लालू जी तेजस्वी जी का चेहरा है। उन्होंने आगे कहा की महागठबंधन घमंडिया के नेता बाबर व अफजल गुरु की तस्वीर टांग कर पूजा करने वाले लोग हैं। तुष्टीकरण देश के लिए हमेशा हानिकारक है।

You may have missed