शिक्षक बहाली में CTET अपेयरिंग अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलने पर पटना में छात्रों का प्रदर्शन, कहा- मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

पटना। बिहार में नई शिक्षक नियमावली को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं। वही शिक्षक अभ्यर्थी अलग-अलग तरीके से इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार ने आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में नई शिक्षक बहाली में क्लास 6-8 के सीट नहीं होने को लेकर व CTET अपेयरिंग अभ्यर्थियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। छात्र नेता ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि अगर हमारी बातें सरकार नहीं मानती है तो आगे आंदोलन को लेकर विचार किया जाएगा। वही छात्र नेता दिलीप का कहना है कि शिक्षक अभ्यर्थी जो है यह लोग BPSC से नौकरी नहीं मांग रहे हैं। इन लोगों की बस इतनी मांग है कि CTET 2023 जुलाई वाले को भी फॉर्म भरने का मौका दे दिया जाए। जिस प्रकार से आपने हमारी बात मानी बीएड और डीएलएड को परीक्षा में मौका दिया। उसी प्रकार से इन्हें भी परीक्षा में मौका देना चाहिए। वही उन्होंने आगे कहा कि इस बहाली में क्लास 6 से 8 के लिए वैकेंसी नहीं निकाली गई है। इसमें ऐसे हजारों अभ्यर्थी होंगे जो सीटेट परीक्षा पहले दे चुके होंगे। लेकिन वो पेपर 2 में पास है। बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो पेपर 2 की ही परीक्षा दी है। क्योंकि उन्हें क्लास 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना था। लेकिन सरकार ने तो 6 से 8 क्लास के लिए वैकेंसी ही नहीं निकाली है तो अब वह कहां जाएंगे। वही उन्होंने सरकार से अपील की है की इस नियमावली में एक बार फिर से विचार करना चाहिए और इसमें संशोधन की जरूरत है। क्योंकि कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो पूरी तरीके से कंफ्यूज है। उन्होंने आगे कहा कि हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर मत कीजिए। हमें कोई शौक नहीं है इस कड़ी धूप में कि हम एक बार फिर से हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे और इसको लेकर आंदोलन करें।

About Post Author

You may have missed