October 28, 2025

विधानसभा में सफाई देने के बाद नीतीश ने विधान परिषद में भी मांगी माफी, बोले- हम अपने शब्दों को वापस लेते हैं

पटना। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही की शुरुआत होते ही हंगामा शुरू हो गया। सीएम नीतीश कुमार ने यहां भी अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी किसी बात से किसी को दुख हुआ है तो मैं उसे वापस लेता हूं। मेरे किसी शब्द की निंदा हो रही है तो हम उसको वापस ले रहे हैं। माफी मांगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम शर्म कर रहे हैं, दुख प्रकट कर रहे हैं। साथ ही अपनी बात वापस ले रहे हैं। परिषद में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टी के एमएलसी हंगामा करने लगे। भाजपा की एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है। वह निंदनीय है। उन्होंने महिलाओं पर जो टिप्पणी की है अभद्र है। उन्होंने कहा कि हमारे दिल में भी मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान था। लेकिन मंगलवार को जिस तरह से उन्होंने कहा वह इतिहास के काले अध्याय में जाना जाएगा। इसके बाद विपक्ष के सभी सदस्य वेल में आकर नारेबारी करने लगे। मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा को लगता है दिल्ली से निर्देश आया है। इसलिए यह लोग विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर खेद प्रकट कर दिया है। रात में जब दिल्ली से डांट पड़ी है तब भाजपा के सदस्य हल्ला कर रहे हैं।

You may have missed