November 17, 2025

शिक्षाविद अंशु कुमारी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

पटना, (अजित)। पटना की प्रख्यात शिक्षाविद सुश्री अंशु कुमारी को थावे विद्यापीठ के विशेष दीक्षांत समारोह में विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट) की मानद उपाधि प्रदान की गई। यह गरिमामय समारोह हरिहर क्षेत्र, सोनपुर स्थित लोक सेवा आश्रम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर थावे विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ पीएस दयाल यति, कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक सहित कई शिक्षाविद, विद्वान और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह में अंशु कुमारी के शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की गई और उनके प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया गया। इस उपाधि से सम्मानित होने पर अंशु कुमारी ने विद्यापीठ प्रशासन का आभार व्यक्त किया और शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को और अधिक समर्पण के साथ जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

You may have missed