August 12, 2025

PATNA : फर्जी सर्टिफिकेट पर एएनएम की नौकरी कर सालों से थी फरार, फतुहा से गिरफ्तार

फतुहा। शुक्रवार को झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक ऐसी महिला को फतुहा से गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सर्टिफिकेट पर सरकारी अस्पताल में एएनएम की नौकरी कर सालों से फरार चल रही थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी रेलवे कालोनी के एक मकान से किया है।
गिरफ्तार महिला नालंदा के हिलसा निवासी मंजू देवी है, जो सालों से अपने परिवार के साथ फतुहा के रेलवे कालोनी में किराए के मकान में छिपकर रह रही थी। उसकी बहाली वर्ष 2010 में जामताड़ा के एक पीएचसी में हुई थी। वह सरकार से वेतन भी पाने लगी थी। करीब पांच साल तक वह वहां के एक अस्पताल में नौकरी कर रही थी तथा वेतन का भुगतान पा रही थी। लेकिन वर्ष 2015 में एएनएम की बहाली में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ तो जामताड़ा में तैनात एएनएम के बीच हड़कंप मच गया और लोग जामताड़ा छोड़कर फरार हो गए। जामताड़ा की पुलिस ने इस संदर्भ में केस संख्या 145/15 के तहत पांच एएनएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। जामताड़ा पुलिस के अवर निरीक्षक मंथु राम ने बताया कि इस मामले में पहले ही सुनीता नाम की एक एएनएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंजू देवी को फतुहा से गिरफ्तार किया गया है तथा मुंगेर की संजू, आशा व अपर्णा नाम की एएनएम फरार चल रही है।

You may have missed