ECR : महाप्रबंधक अंजली गोयल ने की उच्चस्तरीय बैठक, बोलीं- आय के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करना हमारा लक्ष्य

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने सोमवार को मुख्यालय हाजीपुर स्थित सभाकक्ष में विभागाध्यक्षों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस उच्चस्तरीय बैठक में माल लदान, यात्री सुविधा, संरक्षा, कर्मचारी कल्याण एवं निर्माण परियोजनाओं आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि एक टीम की तरह कार्य करते हुए माल लदान एवं यात्री यातायात से होने वाली आय के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने माल ढुलाई में वृद्धि हेतु बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को नये माल ग्राहकों को रेल से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की क्लोज मॉनिटरिंग करते हुए उसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि संरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिये।
महाप्रबंधक ने कर्मचारी यूनियन के साथ कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने हाल के दिनों में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से मृत रेलकर्मियों के परिजनों को तत्काल राहत पहुंचाने हेतु प्राथमिकता के तौर पर जल्द से जल्द अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया। इसी क्रम में आॅल इंडिया एससी-एसटी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी महाप्रबंधक ने उनसे जुडेÞ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कर्मचारी यूनियनों से अपील की कि वे रेलकर्मियों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें ताकि हम कोविड वैक्सीनेशन की दिशा में शत-प्रतिशत लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें।
