January 7, 2026

विपक्ष का प्रायोजित कार्यक्रम है किसान आंदोलन : प्रभाकर मिश्र

  • बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता बोले- मोदी सरकार ही कर सकती है किसानों का हित

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोमवार ने कहा कि किसान आंदोलन विपक्षी दलों का प्रायोजित कार्यक्रम है। यह आंदोलन किसानों के हित के लिए नहीं, बल्कि विपक्षी दलों के नेताओं के चेहरे चमकाने के लिए किया गया है। मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसानों का हित और उनकी आय बढ़ाना मोदी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में जुटे हैं। वे आंदोलनकारी किसानों को आगे कर विखंडनकारी तत्वों पोषित कर रहे हैं। 21 फरवरी को एनडीए सांसदों को घेराव करने का कार्यक्रम बनाया गया है, लेकिन यह कभी सफल नहीं होगा। किसानों को गुमराह करनेवाले तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि विखंडनकारी तत्व आंदोलनकारी किसानों को बदनाम करने और उनकी छवि खराब करने की साज़िश रच रहे हैं। मिश्र ने कहा कि किसानों को यह समझने कि जरूरत है कि आखिर कांग्रेस की सरकार ने उनके कल्याण के लिए क्या किया। मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चलायीं। किसान सम्मान योजना से लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही, फसलों का एमएसपी बढ़ा कर मोदी सरकार ने किसानों की आय बढ़ायी है।

You may have missed