September 27, 2023

समान काम समान वेतन पर 19 को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, संघ ने कहा जीत की इबारत लिखेंगे बिहार के नियोजित शिक्षक

बिहार के नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के डेट लिस्टेट हो गया है।परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने कहा कि दिनांक 19/09/18बुधवार को कोर्ट नम्बर 11 में 1नम्बर पर सुनवाई करेंगे जस्टिस अभय मनोहर सप्रे और जस्टिस यू यू ललित पिछली सुनवाई 6 सितम्बर को हुई थी जिसमे 11 सितम्बर को डेट मिला था फाइनल सुनवाई के लिये लेकिन किसी कारण सुनवाई नही हो सकी थी जिससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बन गई थी और लोगो मे तरह तरह की बाते आने लगी थी लेकिन आज 19 तारीख की डेट सुनिश्चित होने से बिहार के 4 लाख शिक्षकों में खुशी हुई है।  आनंद मिश्रा ने कहा कि 19 सितम्बर बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों की जीत की नई इबादत लिखेगा और बिहार सरकार द्वारा जो शोषण की नीति है उसका अंत होगा। 4 लाख परिवारों में खुशियां आएंगी। पटना हाइकोर्ट में जिस तरह जीते है उसी तरह सुप्रीम कोर्ट से भी न्याय मिलेगा।

About Post Author

You may have missed