सुलतानगंज विधानसभा में आनन्द माधव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, महिलाओं की सुनी समस्याएं

भागलपुर। सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव आज शाहकुंड प्रखंड के सजौर, गोबरॉंय एवं किशनपुर अमखोरिया पंचायत के दलित बस्ती पहुँचे। वहाँ उन्होंने महिलाओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जाननें का प्रयास किया साथ ही कांग्रेस द्वारा घोषित माई बहिन मान योजना की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रत्येक पात्र महिला को सरकार की ओर से 2500 रुपया प्रतिमास दिया जायेगा। आज से ही माई बहिन मान योजना में महिलाओं का निबंधन के लिये माधव ने कैंप लगाना शुरू कर दिया जो हर पंचायत में जाकर महिलाओं का निबंधन करेगी। आनन्द माधव ने दलित बस्तियों के कई ऑंगनवाडी केंद्रों में जाकर बच्चों एवं छोटे बच्चों के माताओं के बीच बिस्कुट एवं डेटॉल साबुन का भी वितरण किया।आनन्द माधव के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण कुमार वर्मा उर्फ अनिल वर्मा तथा समाजसेवी प्रमेन्द्र कुमार सिंह भी दौरे में शामिल रहे।

You may have missed