सुल्तानगंज के स्कूलों में बच्चों के बीच स्वच्छता अभियान चला रहे आनंद माधव, स्वास्थ्य के प्रति कर रहे जागरूक

पटना। स्वच्छता एवं सफाई स्वस्थ जीवन के दो मूल मंत्र हैं। ये बातें आज बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने शैल प्रद्युम्न सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों से बात करते हुए कही। उन्होनें कहा कि फिर से कोरोना के वापस आनें के समाचार आ रहे हैं, ऐसे में यह आवश्यक है कि हम कोरोना के नियमों को अपनायें। यह ड़रनें की बात नहीं है वरण संभल कर स्वच्छता के नियमों का पालन करनें की बात है। हम स्वच्छ है तो स्वस्थ हैं और नहीं तो हम बीमारियों को निमंत्रण दे रहे। सोसाईटी द्वारा आज यह स्वच्छता अभियान अकबर नगर नगर पंचायत, महेशी, इंगलिश चिचरौन एवं कटहरा पंचायत के दस स्कूलों, एक मदरसा एवं ऑंगनवाडी़ केंद्रों नें चलाया गया। इन स्कूलों के नाम हैं-मध्य विधालय, अकबरनगर, कन्या मध्य विद्यालय, श्रीरामपुर, अकबर नगर, उर्दू मध्य विद्यालय, रशीदपुर-आलमगीरपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय, अकबरनगर, कन्या मध्य विद्यालय, कल्याणपुर, मध्य विद्यालय महेशी कन्या, कन्या मध्य विद्यालय, कुमारपुर,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला, कटहरा, एवं प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय कटहरा, कुमारपुर तथा दारूल कुरान मदरसा मोहमदिया, रसीदपुर एवं ऑंगनवाडी़ केंद्र मोतीचक नया टोला। अभियान में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, वरीय कांग्रेसी नेता रघुनंदनकेसरी एवं समाज सेवी प्रमेंद्र कुमार साथ रहे। अभियान के दौरान सभी बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रतीक के रूप में डिटॉल साबुन का भी वितरण किया गया। विद्यालयों के सभी प्राधानाअध्यापक एवं प्रभारियों ने इस अभियान को अपना पूरा पूरा सहयोग दिया।

You may have missed