PATNA : पीपीयु के हेड ऑफिस को बख्तियारपुर भेजने समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों का हंगामा

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, एक तरफ जेडी वीमेंस कॉलेज की सीनेट बैठक में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, विश्वविद्यालय के कुलपति आर सिन्हा सहित यूनिवर्सिटी के प्रबंध समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। वहीं दुसरी ओर छात्र आपने वाजिब मांगों को लेकर कॉलेज गेट पर प्रदर्शन व हंगामा कर रहे थे। बता दे की आक्रोशित छात्र राज्यपाल से मिलने की मांग पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया। दरअसल, पीपीयु की मूलभूत सुविधाएं व बख्तियारपुर शिफ्ट करने को लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज के बाहर छात्र संगठनों के छात्र-छात्राओं द्वारा हंगामा किया जा रहा था। हालांकि, राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से शास्त्री नगर थाने की पुलिस समेत अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई थी। वही अचानक से छात्र संगठन राज्यपाल से मिलने के लिए हंगामा करने लगें। हालांकि, मौके पर मौजूद शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने खदेड़ कर हंगामे को शांत करा दिया। वही छात्र संगठनों के मुताबिक पीपीयु को बख्तियारपुर भेजने समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर किया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक हंगामे को शांत करा 4 छात्रों से पूछताछ की जा रही है।
