September 14, 2025

ऑनलाइन स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर परीक्षार्थियों का हंगामा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

पटना। पटना एम्स के पास एक डिजिटल ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पर ली जा रही स्टेनोग्राफर की परीक्षा में सिस्टम में एरर आने एवं तकनीकी गड़बड़ी के चलते हैं परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उग्र हो पटना एम्स मार्ग को जमकर हंगामा करने लगे। सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने किसी तरह परीक्षार्थियों को समझाया और सड़क पर से जाम को हटाया गया। परीक्षार्थियों ने आयोग से परीक्षा को दोबारा लेने की मांग किया है। रविवार को वाल्मी के नजदीक टीसीएस डिजिटल जोन सेंटर में स्टेनोग्राफर की परीक्षा का आयोजन की गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पाली में होनी थी। प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होते ही छात्र परीक्षा केंद्र पर हंगामा करते हुए बाहर निकल आए। छात्रों ने आरोप लगाया कि कंप्यूटर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इस मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि छात्रों ने कंप्यूटर के लिंक फेल होने की बात कह कर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। छात्रों ने कहा कि कंप्यूटर में शब्द सही लिखने पर भी एरर आ रहा है एवं अन्य कई तरह की गड़बड़ियां है।

You may have missed