अमित शाह ने झंझारपुर में की जुमलाबाजी, सच और सच्चाई से दूर जाकर ठगने व बरगलाने वाली की बातें : राजद

पटना। राजद नेताओं ने कहा कि अमित शाह के सभा में लदुआ भीड़ थी। जो पूरे राज्य भर से बसों में भर-भर कर लाये गये थे। उनके भाषण में चेहरे से सत्ता जाने का खौफ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था, उन्होंने अपने भाषण के क्रम में यह स्वीकार कर लिया कि लालू और नीतीश को जिताया और मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो क्या होगा ये समझ सकते हो। इनके द्वारा पहली बार मोदी के सत्ता और उनके नेतृत्व के प्रति जनता की जो सोच है वह स्पष्ट रूप दिखा क्योंकि उन्हें ये बात पता है कि बिहार से BJP जो सत्ता से बेदखल हुई है, उसमें लालू और नीतीश के समाजवादी सोच और नफरत के खिलाफ रोजगारपरक तथा मोहब्बत की राजनीति का जो संदेश निकला है। उसको देश ने स्वीकार किया है और आज ‘इंडिया’ गठबंधन से खतरा महसूस हो रहा है तभी उन्होंने बोलते-बोलते यह स्वीकार कर लिया कि आगे क्या होना है? राजद नेताओं ने आगे कहा कि अमित शाह ने कभी भी बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की बातें नहीं की और ना हीं उन्होंने मनरेगा और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार के लिए जो बकाया राशि है, उस संबंध में चर्चा तक नहीं की और जिस तरह से दरभंगा एम्स के संबंध में झूठ परोसा उन्हें झंझारपुर की सभा से मिथिलांचल के लोगों से खेद प्रकट करना चाहिए था कि प्रधानमंत्री के स्तर से मिथ्या प्रचार के कारण मिथिलांचल के लोगों को आहत और जो अपमान हुआ वो नहीं होना चाहिए था।

लेकिन आज फिर दरभंगा में एम्स के निर्माण की बातें की गई वो मिथ्या और सत्य से कोसो दूर था। उन्होंने दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने 1250 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की बातें की जबकि दूसरी ओर स्वयं ही कह रहे हैं कि जमीन आवंटित नहीं हुआ है। जब जमीन हीं नहीं है तो इन्होंने राशि किस एम्स के निर्माण के लिए उपलब्ध करायी है, उसे स्पष्ट करें। जबकि, बिहार सरकार ने अपने स्तर से दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए 171 एकड़ जमीन दरभंगा बायपास के समीप जो हवाई अड्डा से 8 किलोमीटर की दूरी पर उपलब्ध करा दी है और उस जमीन की भरावट के लिए 300 करोड़ रूपया अतिरिक्त राशि भी राज्य सरकार ने अपने स्तर से दे दिया है, लेकिन भाजपा नहीं चाहती है कि मिथिलांचल में एम्स का निर्माण हो और इस संबंध में भाजपा राजनीति कर रही है। राजद प्रवक्ताओं ने आगे कहा कि जनता के राज को जंगलराज बताने वाले अमित शाह जी अगर मणिपुर की घटना का जिक्र कर दिये होते और भाजपा शासित राज्यों में जिस तरह से एनसीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक अपराध और अपराधिक घटनाएं होती है उस पर चर्चा किये होते तो बिहार के संबंध में ऐसी बातें नहीं करते क्योंकि बिहार अपराध के मामले में NCRB के रिपोर्ट के अनुसार 26वें स्थान पर है।

About Post Author

You may have missed