September 17, 2025

PATNA : आभा टेक फाउंडेशन कॉलेज में अमीन व सर्वेयर के नए कोर्स की शुरूआत

  • छोटी पहाड़ी पटना में हुआ प्रधान कार्यालय का शुभारंभ

पटना/फतुहा। आभा टेक फाउंडेशन कॉलेज के प्रधान कार्यालय का छोटी पहाड़ी पटना में मंगलवार को शुभारंभ हुआ। उक्त कॉलेज का विधिवत उद्घाटन फतुहा के विधायक डॉ. रामानंद यादव और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया।


इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन अवनीश कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड आॅफ ओपन स्कूलिंग एंड एक्जामिनेशन से एफिलिएटेड यह कॉलेज आने वाले दिनों में विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि बिहार में जमीन विवाद के मामले सबसे अधिक आते हैं। वहीं सरकारी स्तर पर जमीन मापने वाले अमीनों की संख्या नगण्य है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर सरकार ने अमीन के नए कोर्स की मान्यता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अमीन के कोर्स के लिए 10,000 रूपये फीस तय की गई है। यहां 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के छात्र दाखिला ले सकते हैं।
वहीं कॉलेज के निदेशक मृगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मात्र 14 कॉलेजों को मान्यता मिली हुई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सहयोग से संचालित यह आभा कॉलेज पटना जिले में पहला है। शिक्षा विभाग की ओर से शुरूआती दौर में इस कॉलेज में अमीन, सर्वेयर आदि का 6 महीने के नए कोर्स की शुरूआत आगामी जनवरी माह से शुरू कर दी जाएगी। विभिन्न विधाओं में भी आगे चलकर कोर्स संचालित किए जाएंगे।
मौके पर गुरुगोविंद सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कनक भूषण मिश्रा, पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के डॉ. प्रधान दुर्गाशंकर प्रसाद, प्रो. ब्रजेश पति त्रिपाठी, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, प्रो. विनय कृष्ण तिवारी, प्रो. अरविंद कुमार, डॉ. सलाउद्दीन, बीईओ सुनील कुमार सिंह सहित कई मौजूद थे।

You may have missed