BIHAR : कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण ने किया नामांकन, JDU बोला- एनडीए उम्मीदवार की जीत तय
पटना। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर अमन भूषण हजारी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने तथा मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने का फायदा बिहार को मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार के आपसी तालमेल के कारण बिहार के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने का आह्वान करते हुए एनडीए उम्मीदवार अमन भूषण हजारी को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों की भी चर्चा की।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को विनाश की ओर धकेलने का काम किया, जनता उनके बहकावे में नहीं आनेवाली है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी, संजय कुमार झा, जीवेश कुमार, मुकेश सहनी, लेसी सिंह, सुनील कुमार, रामप्रीत पासवान, सांसद गोपाल जी ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, प्रिंस राज, विधायक अजय चौधरी, महेश्वर हजारी, मिश्री लाल यादव, स्वर्णा सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।


