चिराग का आरोप : सीएम नीतीश के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक कार्रवाई

पटना। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार को पटना में उनकी पार्टी द्वारा आयोजित बिहार बचाओ राजभवन मार्च में शामिल कार्यकर्त्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की गई।
बुधवार को पटना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ताओं के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव मौजूदा सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है। चिराग ने कहा कि राजभवन मार्च की शुरूआत हमलोगों ने लोकनायक जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया और इसके पीछे हमारा संदेश यही है कि 1974 के छात्र आंदोलन के बाद बिहार में बदलाव के लिए हमारी पार्टी ने आंदोलन की शुरूआत कर दी है।
उन्होंने आगे कहा कि मार्च का नेतृत्व जब मैं कर रहा था, तब सरकार को मुझ पर प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए थी, लेकिन मुख्यमंत्री के इशारे पर मुझे छोड़कर पार्टी के कई वरीय नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जो उनकी दमनकारी नीति को उजागर करता है। चिराग ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री जी मुझसे डरते हैं कि मेरे उपर कार्रवाई करने से उन्हें राजनीतिक नुकसान हो जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी पार्टी और मेरे परिवार में विभाजन कराने के बाद अब मुख्यमंत्री फिर से मेरी पार्टी में फूट डालना चाहते हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

You may have missed