जातीय गणना में पुरी पारदर्शिता बरती गई, विपक्ष का आरोप आधारहीन : सुनील कुमार
- देशभर में जातीय जनगणना की पहल करे केन्द्र सरकार : जयंत राज
पटना। बुधवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार ने मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार व लघु व जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने सभी जिलों से पहुंचे आमलोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि पिछले एक-डेढ़ वर्षो से ड्रोन एवं अन्य आधुनिक तकनीकों की मदद से उन क्षेत्रों में चल रहे शराब भट्टी को ध्वस्त किया जा रहा है, जहां प्रशासन को पहुंचने में अमूमन काफी दिक्कतें होती थी। उन्होंने आगे कहा कि कुछ इलाको से छिटपुट घटनाएं जरूर सामने आती है लेकिन इसका तात्पर्य यह नहीं है कि पुलिस का मनोबल कमजोर हुआ है। अवैध रूप से शराब निर्माण व कारोबार में संलिप्त माफियाओं को सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी गिरफ्तार किया गया है। यह दर्शाता है कि राज्य सरकार शराबबंदी को लेकर कितनी गम्भीर है। जातीय गणना के मामलें में विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जातीय गणना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना उचित नहीं है। अगर विपक्ष के पास कोई आधार है या गड़बड़ी होने के पुख्ता प्रमाण है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए। लैंड फॉर जॉब मामलें में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमानत मिलने पर सुनील कुमार ने कहा कि माननीय न्यायालय का यह फैसला स्वागतयोग्य है। लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि जातीय गणना राज्य के हित में है। इस मामलें में विपक्षी पार्टियों को राजनीति करने से बचना चाहिए। अगर भाजपा को लगता है कि आँकड़े जुटाने में कोई गड़बड़ी या चूक हुई है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वयं पूरे देश में जातीय जनगणना करा लेना चाहिए तकि देश समेत बिहार की भी वास्तविक स्थिति साफ हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जातीय गणना का कार्य सम्पन्न होने के बाद अब देशभर में इसकी मांग उठने लगी है। आर्थिक और सामाजिक स्थिति सामने आने के बाद राज्य सरकार विकास की मुख्यधारा से अलग हो चुके वर्गो को सशक्त बनाने के लिए नये सिरे से योजनाओं की रूपरेखा तैयार करेगी और उसका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन भी होगा।


