BIHAR : कोरोना के कारण HAM के सभी कार्यक्रम स्थगित
पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी नेतृत्व ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हम पार्टी ने अपने तमाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। डॉ. रिजवान ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार को होने वाली पार्टी के जिलाध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक और 6 जनवरी को अनुसूचित जाति-जनजाति और 7 जनवरी को होने वाली बैठक को भी स्थगित कर दी गई है।


