प्रदेश के 19 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी, पटना में होगी बूंदाबांदी

पटना। बिहार में उमस से राहत मिलने की आज भी उम्मीद कम है। हालांकि मौसम विभाग ने पटना समेत प्रदेश के 19 जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। बिहार में फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आई है। वातावरण में नमी बनने के कारण कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है, जिसमें पटना, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, नवादा, आरा, गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार बिहार में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण से ही मानसून की स्थिति में गिरावट दर्ज की गई है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश नहीं हो रही है। इसका असर सीधे अधिकतम तापमान पर पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। विभाग की माने तो इस बार बिहार में पछुआ हवाओं का प्रवाह भी काफी कम है। इसका प्रवाह मध्य भारत की ओर है। इसी वजह से उस ओर बारिश की स्थिति इस बार अधिक रही और बिहार में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली। मौसम विभाग की माने तो पटना में आज भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बता दें की मौसम विभाग में गुरुवार को भी पटना में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन पूरे दिन धूप निकली रही और उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया।

About Post Author

You may have missed