खबरें फतुहा की : धूमधाम से मनी अक्षय नवमी, चलेगा बिजली चेकिंग अभियान

धूमधाम से मनी अक्षय नवमी, आंवला वृक्ष की हुई पूजा अर्चना
फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाके में शनिवार को धूमधाम से अक्षय नवमी मनायी गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की गयी तथा वृक्ष के नीचे वन भोज के रुप में खिचड़ी बनायी गयी। बाबा बालनाथ मंदिर, देवीचक स्थित देवी मंदिर में अक्षय नवमी पर महिला श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना कर वन भोज का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी तरफ सोनारु स्थित बगीचे में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा वन भोज के रुप में आंवला तल की खिचड़ी बनायी गई और प्रसाद के रुप में श्रद्धालुओं द्वारा ग्रहण किया गया। मान्यता है कि आवंला के वृक्ष पर विष्णु का वास होता है तथा अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा करने से कभी क्षय न होने वाली शक्ति प्रदान होती है। इस मौके पर दयानंद यादव, संजय गोप, कारु कुमार, मोती यादव, सुरेन्द्र यादव, भोला यादव, सौरव आनन्द व गौरव आनन्द समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

सोमवार से चलेगा सघन बिजली चेकिंग अभियान
फतुहा। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार से बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने बताया इस दौरान बकायेदारों की बिजली काटी जाएगी एवं बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed