दिल्ली में लालू यादव से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, हाल-चाल के बहाने विपक्षी एकता पर हुई बात

नई दिल्ली/पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। बीते दिनों उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। ऐसे में इस मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई है। लालू यादव और अखिलेश यादव की ये मुलाकात आगामी चुनावों को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं। वह बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं। जहां अखिलेश यादव मिलने पहुंचे हैं। इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पर लालू यादव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आदरणीय लालू जी से एक कुशलक्षेम-मुलाकात। बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की यह मुलाकात विपक्ष की एकजुटता को लेकर मानी जा रही है। क्योंकि इससे पहले सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो अच्छा फायदा होगा और देश हित में होगा।

About Post Author

You may have missed