खगड़िया में ट्रेन की चपेट में आने से एयरफोर्स जवान की मौत, 7 मई को हुई थी शादी, गांव में मातम
खगड़िया। खगड़िया जिले में गुरुवार देर शाम को एक बेहद दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के जवान की मौत हो गई। खगड़िया जिले के खुटहा गांव निवासी कुणाल कुमार जम्मू तब्बी अमरनाथ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे, जब बरौनी-कटिहार रेलखंड पर स्थित गौछारी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गए। सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं। मृतक के पिता रामविलास साह किसान हैं, जबकि मां एक सामान्य गृहिणी हैं। कुणाल अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे और वर्ष 2018 से भारतीय वायुसेना में टेक्नीशियन के पद पर गाजियाबाद में कार्यरत थे। वह ऑपरेशन सिंदूर की ड्यूटी पूरी करने के बाद छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे। गाजियाबाद से फ्लाइट के जरिए बागडोगरा पहुंचे और वहां से अमरनाथ एक्सप्रेस से गौछारी स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। कुणाल की शादी हाल ही में 7 मई को बड़े धूमधाम से हुई थी। परिवार और गांव में खुशी का माहौल था। शादी के कुछ दिनों बाद ही वे ड्यूटी पर लौट गए थे, लेकिन पत्नी के साथ घूमने जाने की योजना बनाकर छुट्टी लेकर पुनः घर लौट रहे थे। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था। स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन गौछारी स्टेशन पर रुकी, कुणाल ट्रेन से नीचे उतरने लगे। उसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर पड़े। गिरने के दौरान सिर में गंभीर चोट लगी और उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस दुखद हादसे की पुष्टि वायुसेना के अधिकारियों ने भी की है। परिजनों के अनुसार, कुणाल शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी थे और देश सेवा का सपना देखते थे। उन्होंने युवावस्था में ही भारतीय वायुसेना में भर्ती होकर अपने सपनों को साकार किया। गांव के लोग बताते हैं कि कुणाल की शादी में पूरे गांव ने भाग लिया था और यह आयोजन बेहद भव्य था। किसी को अंदाजा नहीं था कि शादी के महज दो सप्ताह बाद ही ऐसा दुखद समाचार मिलेगा। घटना की सूचना मिलते ही खुटहा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और हर कोई इस अपूरणीय क्षति से व्यथित है। इस हृदयविदारक घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि जीवन कितना अनिश्चित है। एक होनहार बेटा, एक नवविवाहित पति और देशभक्त जवान का यूं अचानक चले जाना न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरा आघात है। रेलवे प्रशासन व स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है।


