कुढ़नी उपचुनाव में AIMIM ने गुलाम मुर्तजा अंसारी को दिया टिकट, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने की घोषणा

पटना। बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव को लेकर हलचल तेज़ है। इसी बीच एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने उम्मीदवार के तौर पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्य और पूर्व जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने गोपालगंज के बाद अब कुढ़नी में नीतीश-तेजस्वी का गेम बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष-सह-विधायक अख्तरूल ईमान ने बताया कि पार्टी ने गुलाम मुर्तजा अंसारी को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। चुनाव में हम अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। गुलाम मुर्तजा जेडीयू के साथ-साथ आरजेडी में भी रह चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कुढनी की चुनावी लड़ाई में गुलाम मुर्तजा अंसारी को कितने वोट मिलते हैं।

You may have missed