January 26, 2026

एम्स में तीन डॉक्टर व दानापुर के कृषि पदाधिकरी समेत कोरोना से नौ लोगो की मौत,39 नए कोरोना पॉजिटिव,25 लोगों ने कोरोना को हराया

पटना/फुलवारीशरीफ।पटना एम्स में गुरुवार को सेना में मेजर रहे एक डॉक्टर के साथ तीन चिकित्सको व दानापुर के कृषि पदाधिकारी समेत कुल 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 39 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है । इसके आलावा एम्स में 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना निवासी सेना में मेजर रहे डॉ एके सिंह , चंपारण मोतिहारी के सदर हॉस्पिटल के डॉ नागेन्द्र प्रसाद और जहानाबाद के रहने वाले डॉ के राजन की मौत कोरोना से हो गयी है। वही दानापुर के कृषि पदाधिकारी जयनाथ प्रसाद की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है।इसके अलावा पटना राजेन्द्रनगर के 56 वर्षीय संजय कुमार गंगवाल, दीघा कि 74 वर्षीय मालती सिंहा, पूर्वी चंपारण के 81 वर्षीय अनिरूद्ध प्रसाद सिंह, गया के 57 वर्षीय पवन कुमार, मुजफरपुर के 78 वर्षीय पुरूषोतक लाल मसकारा की कोरोना से मौत हो गयी है । वहीं गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 39 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसमे पटना के 25, औरगाबाद, वैशाली, मुजफरपुर, मधुबनी, भोजपुर, लखीसराय,बेगुसराय, के मरीज शामिल हैं ।

You may have missed