शकील अहमद की सीएम नीतीश को दो टूक, कहा- कांग्रेस को भी मिले बिहार कैबिनेट में उसका हक
पटना। नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार की सियासी फिजां गरम है। कांग्रेस लगातार दो मंत्री पद को लेकर अड़ी हुई है। इस पूरे मामले पर एकबार फिर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा है कि ये कांग्रेस का वाजिब हक़ है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि अगली बार नीतीश कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस को 2 मंत्री पद और मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन विषयों पर फैसला 23 जून की विपक्षी दलों की बैठक के बाद होगा। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि सही हक़ मिलने से गठबंधन का स्वरूप सही रहता है। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह रहता है। नीतीश कुमार से उम्मीद है कि वे इस मसले पर भी पहल करेंगे। वहीं, विपक्षी दलों की तरफ से पीएम उम्मीदवार के मसले पर शकील अहमद खान ने कहा कि अहमियत इस बात की नहीं है। अभी जरूरी काम 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक है। वक्त पर ही सारी चीजें तय हो तो सही होता है। अभी पीएम प्रत्याशी तय करने से अधिक जरूरी काम संघर्ष की रणनीति तय करना है। सभी दल अपने नेता को शीर्ष पर देखना चाहते हैं लिहाजा कांग्रेस भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है।

वहीं, जीतन राम मांझी के महागठबंधन से समर्थन वापसी पर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी देश की जनता के साथ-साथ अन्य पार्टियों को भी प्रलोभन देती है। जीतन राम मांझी को भारतीय जनता पार्टी में बड़ा फायदा दिख रहा होगा लिहाजा उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर प्रहार करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि बीजेपी के साथ बिहार में खेला हो गया। भाजपा दूसरे प्रदेशों में दूसरे दलों के विधायकों को तोड़कर सत्ता हासिल करती रही है लेकिन बीजेपी का ये दांव बिहार में नहीं चल सका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की मुहिम शुरू की है लिहाजा बीजेपी जल रही है।

