January 27, 2026

सत्ता पक्ष पर आक्रामक दिखे तेजस्वी, कहा- जितना दुरूपयोग नीतीश जी कर लें, जीत राजद की ही होगी

file photo

पटना। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा में शनिवार को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान के पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष पर उपचुनाव में शराब, साड़ी और पैसा बंटवाकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि सत्ता का चाहे जितना दुरूपयोग नीतीश जी कर लें, जीत राजद की हीं होगी। कोई गलतफहमी में न रहे कि हमलोग डर गये हैं या हार रहे हैं। नीतीश जी सारी शक्ति लगा लीजिए लेकिन जनता हमारे पक्ष में है और दोनों सीट हम जीत रहे हैं। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा।
लड़ाई जनता बनाम सरकार है
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन का दुरूपयोग कर मतदान सत्तापक्ष के लिए करने की जो कवायद की जा रही थी उसकी शिकायत जब चुनाव आयोग के पास राजद के द्वारा दर्ज कराया गया तो चुनाव आयोग ने उस डीएसपी पर कार्रवाई की, जो सत्ता पक्ष के लिए काम कर रहे थे और जिन्हें 25 बूथों का जिम्मा दिया गया था। लेकिन अभी तक वे दरभंगा में ही बने हुए हैं, ये किसके दबाव में किस तरह की प्रशासनिक व्यवस्था चल रहा है। उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई गलतफहमी में न रहे कि हमलोग डर गये हैं या हार रहे हैं। नीतीश जी सारी शक्ति लगा लीजिए लेकिन जनता हमारे पक्ष में है और दोनों सीट हम जीत रहे हैं। इस बार की लड़ाई लालटेन बनाम तीर नहीं बल्कि जनता बनाम सरकार है और जनता हमारे पक्ष में खड़ी है।
शराब, साड़ी और पैसा बांटने का वीडियो रिकार्डिंग मौजूद
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि नीतीश कुमार किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये जो हमारे पास वीडियो रिकार्डिंग मौजूद है, उससे काफी कुछ स्पष्ट हो जायेगा किस तरह से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शराब की बौछार हो रही है और प्रशासन के स्तर से सरकार के द्वारा दबाव डालकर दारू बंटवाने का कार्य किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन शराब डीलरों से गलत ढंग से शराब मंगाकर उनलोगों तक पहुंचा रहे हैं। साथ हीं छठ के नाम पर महिलाओं के बीच साड़ी भी बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि डिप्टी स्पीकर जैसे संवैधानिक पद वाले भी अपने पद का दुरूपयोग करके चुनाव को प्रभावित करने के लिए वहां पर खुलेआम गलत कार्यों में लिप्त देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जितना भी जतन कर लें, अब वो बचने वाले नहीं हैं। क्योंकि जनता उनके खिलाफ उठ खड़ी हुई है।
अगर कुछ गड़बड़ी हुई तो हेलिकॉप्टर से पहुंच जाएंगे
उन्होंने यहां तक कहा कि चुनाव के दिन दोनों विधानसभा में अगर कुछ भी गड़बड़ी हुई तो मैं स्वयं हेलिकॉप्टर से वहां पहुंच जाऊंगा। जिस गाड़ी से साड़ी और शराब बंटवाया जा रहा है उन सभी गाड़ियों का नंबर और नाम सार्वजनिक कर दिया जायेगा। इस मामले में लगातार पुलिस आफिसर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। इतना ही नहीं सत्तारूढ़ दल के एमएलसी रूपया और अन्य तरह के प्रलोभन की वस्तुएं बांट रहे हैं, जिसका विजुअल हमारे पास है और सबको बेनकाब किया जायेगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, एजाज अहमद, मदन शर्मा, भाई अरूण कुमार, प्रमोद कुमार राम, चन्देश्वर प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।

You may have missed