फतुहा : प्रीपेड मीटर के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च, PM-CM का पुतला फूंका
फतुहा। मंगलवार को शहर में उपभोक्ताओं के घरों में लग रहे प्रीपेड मीटर के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला तथा चौक पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए प्रखंड सचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया कि एक तरफ किसान-मजदूर मंहगाई से त्रस्त है तो दूसरी तरफ किसान, मजदूर व गरीबों के घर में प्रीपेड मीटर लगाकर उन्हें आर्थिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से प्रीपेड मीटर लगाने के आदेश को तत्काल वापस करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं में मुन्ना पंडित, दीना साव, पंकज यादव, सुशीला देवी रविन्द्र पासवान, सत्येंद्र पासवान व उमिया देवी समेत कई लोग मौजूद थे।


