December 6, 2025

मधुबनी में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, युवक की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया

मधुबनी, बिहार। मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के बिठौली गांव में उस वक्त हड़कंप मच गयी जब एक युवक की अपराधियों ने हत्या कर शव को आम के पेड़ से लटका दिया। जैसे ही ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटकटी लाश पर गई यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद किया है। मृतक की पहचान रहिका गिद्ध टोला निवासी शंकर यादव के रूप में हुई है। वही इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की हरेक बिन्दुओं की जांच में जुट गई है।

You may have missed