January 27, 2026

PATNA : प्रदेश में लगातार संक्रमण वृद्धि से JDU के बाद अब RJD कार्यालय हुआ बंद

पटना। बिहार में कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। बिहार के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि सीएम आवास के भी कई लोग पॉजिटिव हुए हैं। जदयू कार्यालय में भी कोरोना के कई मामले आए थे जिसकी वजह से जदयू कार्यालय को बंद कर दिया है। जदयू कार्यालय के बाद राजद कार्यालय भी कोरोना के निशाने पर आ गया है। राजद के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद एहतियात के तौर पर बिहार प्रदेश आरजेडी कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अगले आदेश तक आम लोगों के साथ ही नेताओं के लिए भी आरजेडी कार्यालय को बंद कर दिया गया है।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारे सभी कर्मचारी और पदाधिकारी कोविड जांच में सुरक्षित पाए गए हैं। लेकिन पोर्टल के कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। कोरोना का संक्रमण बिहार में तेजी से फ़ैल रहा है। आरजेडी ऑफिस के लोग इससे प्रभावित ना हो जिसकी वजह से ऑफिस को बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं सीएम के समाज सुधार अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार ने यह यात्रा नहीं की होती तो आज उनके मंत्री और पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव नहीं हुए होते।

वही बिहार के कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित होने वाले शाहनवाज हुसैन नीतीश सरकार के 9वें मंत्री हैं। इससे पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी समेत आठ मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार, कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री जनक राम, संतोष कुमार सुमन और पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी नाम शामिल है।

You may have missed