पीके का CM नीतीश को सलाह, बोले- समय रहते तेजस्वी को बना दे मुख्यमंत्री ताकि लोगों को उनको समझने का मौका मिले

पटना। जाने-माने चुनावी रणनीतिकार व सुराज के संस्थापक पीके ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से तंज कसा है। उन्होंने CM नीतीश को सलाह दी है कि तेजस्वी यादव को अभी ही बिहार का CM बना दीजिए ताकि 2025 तक तेजस्वी यादव को 3 साल तक काम करने का मौका मिल जाए और राज्य की जनता को उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वोट देने का मौका मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 के चुनावों के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD है ना कि JDU। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर संकट छा गया है। पीके ने नीतीश पर तंज कसते हुए आगे कहा कि बिहार कोई नीतीश कुमार की जागीर नहीं है, जिसको अपना चेहरा बनाना है बना दे। पीके ने कहा की नीतीश कुमार के पीएम बनने की चर्चा मुझे कहीं नहीं सुनाई दे रही है। उनकी विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी हो चुकी है कि उनका पीएम बनना तो दूर उनके बिहार का मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है।

About Post Author

You may have missed