बिहार में प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों और सचिवों का हुआ प्रमोशन, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

पटना। बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यों में सुधार और प्रभावशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को प्रमोट कर सचिव और सचिव स्तर के पदों पर पदस्थापित किया है। यह फैसला सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत लिया गया, जिसमें इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं।
प्रमोशन के साथ नई पोस्टिंग
इस पुनर्संरचना में शामिल अधिकांश अधिकारी 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से संबंधित हैं। इस कदम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। इनमें कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा गया है।
प्रमुख नियुक्तियां और जिम्मेदारियां
राजीव रोशन को दरभंगा के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। कौशल किशोर को समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस), पटना का निदेशक बनाया गया है। कंवल तनुज को विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। चन्द्रशेखर सिंह को राजधानी पटना के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित किया गया है, जो प्रशासनिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। वहीं रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बनाए जाने के साथ-साथ सामाजिक कल्याण और श्रम संसाधन एवं युवा विभाग में निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार
अवनीश कुमार सिंह को मुँगेर जिले के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के रूप में भेजा गया है। अभिनव कुमार पराशर को पटना नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, साथ ही उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक और आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। राज कुमार को पटना स्थित किसी विभाग में प्रबंध निदेशक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है, जबकि हिमांशु कुमार राय को योजना एवं विकास विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण, बेतिया के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।
प्रशासनिक दक्षता और सुशासन की ओर कदम
नैय्यर इकबाल को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना में विशेष सचिव बनाया गया है। मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-प्रबंध निदेशक का पद सौंपा गया है। वहीं राकेश कुमार को चकबंदी निदेशक, बिहार, पटना बनाया गया है।
प्रभाव और उद्देश्य
यह फेरबदल केवल औपचारिक बदलाव नहीं हैं, बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से लागू करने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है। इन अधिकारियों की पदस्थापन से उम्मीद की जा रही है कि प्रशासनिक कार्यों की गति में तेजी आएगी और नीति निर्धारण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक सभी स्तरों पर सुशासन को बल मिलेगा। बिहार सरकार की यह प्रशासनिक पुनर्संरचना एक संतुलित और रणनीतिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिससे राज्य की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी और जनकल्याणकारी हो सके। इन अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और कुशलता से निभाकर विकास की दिशा में राज्य को और आगे बढ़ाएंगे।
